Women World Cup: India Vs Sri Lanka Match Preview and Prediction | वनइंडिया हिंदी

2017-07-04 1

Indian women's cricket team will lock horn with Sri Lankan women in their fourth ODI match of the ongoing ICC Women's World Cup 2017. Mithali Raj and her teammates are ready to face the challenge of the sub-continent rivals.

भारतीय महिलाएं वर्ल्ड कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी | भारत ने अब तक खेले गए तीनो मुकाबलों में जीत दर्ज की है और साथ ही सबसे ज्यादा लगातार मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है